चिट्टे ने छीनी एक और परिवार की खुशियां,  इंजैक्शन की लत ने ली युवक की जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 05:48 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): बठिंडा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत होने की सूचना है। दरअसल स्थानीय परस राम नगर रामबाग रोड पर गली नंबर 11/1 में एक युवक का शव बरामद हुआ है। 

परिजनों ने बताया कि उक्त युवक नशे के इंजैक्शनों का प्रयोग करता था। शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की टीम राजेंद्र कुमार संदीप सिंह गिल आदि घटना स्थल पर पहुंचे। थाना कैनाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी पड़ताल की। जांच के बाद संस्था सदस्यों ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक की शिनाख्त सोनू के तौर पर हुई। मौके पर पहुंचे युवक के पिता ने बताया कि सोनू नशे के इंजैक्शन लगाता था व नशे के लिए पैसों को लेकर उसका उनके साथ विवाद रहता था। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News