पंजाब में इस तरह ला रहे थे चूरा-पोस्त, चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 05:48 PM (IST)

जीरा (गुरमेल सेखवां): थाना सिटी जीरा की पुलिस प्राप्त सूचना के आधार पर दाना मंडी जीरा में एक प्याज के ट्रक से छापेमारी कर 52 किलो चूरा-पोस्त की दो बोरियां बरामद करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। इसकी जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर दीपिका रानी ने बताया कि जब पुलिस पार्टी ए.एस.आई. जगजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्धों की जांच कर रही थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जो प्याज से लदा हुआ है, दाना मंडी जीरा में बने शैड के नीचे खड़ा है, जिसका मालक गुरदेव सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी लोहगढ़ थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर है और ड्राइवर गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र गुरावतार सिंह निवासी सनेर रोड जीरा व कंडक्टर रविंदर सिंह पुत्र शिंदा निवासी गांव वाड़ा पोहविंड थाना जीरा है।
इन तीनों लोगों ने मध्य प्रदेश से प्याज लेकर आए हैं और उन्होंने प्याज की बोरियों के नीचे चूरा-पोस्त छिपा रखा था, जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा रेड करके दोषियों को काबू किया गया और उक्त ट्रक कब्जे में लेकर तलाशी के लिए 26/26 किलोग्राम की 2 बोरियां (कुल 52 किलो) चूरा-पोस्त बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई व पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here