CIA के हाथ लगी सफलता, 5 किलो अफीम सहित 3 तस्कर काबू
punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 06:10 PM (IST)

मोगा (आजाद) : अफीम तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब सी.आई.ए. स्टाफ बाघापुराना ने लाखों रुपए मूल्य की अफीम सहित 3 तस्करों को काबू किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जे. ऐलनचेलियन ने कहा कि एस.पी.आई. अजयराज सिंह, डी.एस.पी. आई. हरिन्द्र सिंह के नेतृत्व में जब सी.आई.ए. स्टाफ बाघापुराना के प्रभारी दलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित तस्करों तथा गलत तत्वों की तलाश हेतु गश्त करते हुए मेन जी.टी. रोड मोगा-कोटकपूरा नजदीक गौशाला बाघापुराना के पास मौजूद थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि अंबा लाल गुज्जर निवासी गुज्जरों की बागल राजस्थान, बेरू लाल गुज्जर निवासी गांव बाटोली राजस्थान तथा किस्मत लाल गुज्जर निवासी गांव नेगडि़या राजस्थान अफीम बिक्री का धंधा करते हैं और वह भारी मात्रा में राजस्थान से अफीम लाकर मोगा तथा अन्य शहरों में सप्लाई करते हैं और आज भी वह अपनी स्वीफ्ट कार पर अफीम सप्लाई करने के लिए बठिंडा से बरगाड़ी-बंबीहा गांवों से होते हुए समालसर की तरफ आ रहे हैं। यदि नाकाबंदी की जाए, तो तीनों अफीम तस्कर भारी मात्रा में अफीम सहित काबू आ सकते हैं।
पुलिस पार्टी ने विशेष नाकाबंदी की और डी.एस.पी. बाघापुराना जसजोत सिंह को भी बुलाया गया। जैसे ही स्वीफ्ट कार को पुलिस पार्टी ने रोका और तलाशी लेने पर 5 किलो अफीम बरामद की गई। इस संबंध में तीनों कथित तस्करों के खिलाफ थाना समालसर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. बाघापुराना के प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान कथित तस्करों ने कहा कि वह राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में सप्लाई करते हैं और आज भी वह अफीम सप्लाई करने के लिए आ रहे थे, पुलिस ने काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि तीनों कथित तस्करों को पूछताछ के बाद आज माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा तीनों कथित तस्करों का 12 मई तक पुलिस रिमांड दिया गया। सी.आई. प्रभारी ने बताया कि कथित तस्करों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। पूछताछ के दौरान और भी अफीम तस्करी के सुराग मिलने की संभावना है। हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उक्त अफीम वह किन-किन शहरों में और किस-किस व्यक्ति को सप्लाई करते हैं। उक्त अफीम की कीमत साढ़े 8 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here