सी.आई.ए. पुलिस ने 9 हजार लीटर लाहन सहित अवैध शराब की बरामद
punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 01:25 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सतलुज दरिया के एरिया गांव अली के में रेड करते हुए करीब 9 हजार लीटर लाहन व अवैध शराब तैयार करने वाली 15 प्लास्टिक की तरपालें बरामद की है।
जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के एच.सी. दर्शन सिंह ने बताया के गश्त व चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी ने सतलुज दरिया के एरिया में जब रेड किया तो वहां सरकंडों में से 9 हजार लीटर लाहन व तरपालें बरामद हुई, जबकि पुलिस को देखकर अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग वहां से फरार हो गए। एच.सी. दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।