नशे के खिलाफ CIA स्टाफ की कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन के साथ तस्कर काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 05:51 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. कंवरदीप कौर के दिशा-निर्देश अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में एक नशा तस्कर को 357 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है ।
यह जानकारी देते हुए एस.पी. डिटेक्टिव सरदार गुरमीत सिंह चीमा ने बताया कि जब सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में गांव लूथड के एरिया में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस को सूचना मिली कि रोहित पुत्र जिंदर वासी लुथड बड़े स्तर पर हेरोइन बेचने का धंधा करता है और इस समय उसके पास हेरोइन है जो उसने आगे सप्लाई करनी है, तो पुलिस पार्टी ने बताइ गई जगह पर तुरंत छापामारी करते हुए नामजद व्यक्ति को काबू किया जिससे तलाशी लेने पर 357 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । पकड़े गए इस नशा तस्कर के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ साढ़े 78 लाख रुपए बताई जाती है ।
20 ग्राम हेरोइन के साथ एक काबू
दूसरी और चौकी ठठा किशन सिंह के इंचार्ज ए.एस.आई. सतपाल के नेतृत्व में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सतपाल ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गशत और संदिग्ध व्यक्तियों की गुरदीती वाला हेड के एरिया में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जिंदर पुत्र चन्ना बताया जिससे तलाशी लेने पर 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here