अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा शहर का ये पार्क, पुलिस ने लिया Action
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 12:56 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): वैसे तो फिश पार्क गुरदासपुर जिसे शहीद मेजर बलविन्द्र सिंह पार्क कहा जाता है इस समय अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है। जिसकी ताजा घटना आज उस समय सामने आई जब धारीवाल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
धारीवाल पुलिस स्टेशन में दर्ज एफ.आई.आर. के अनुसार धारीवाल के नजदीकी इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग बेटी धारीवाल के एक प्राईवेट स्कल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। गत दिवस जब वह स्कूल गई तो सुबह आठ बजे आरोपी सतनाम सिंह उर्फ पवन निवासी गांव कंग उसे स्कूल के बाहर खड़ा मिला। आरोपी उसकी बेटी को धमका कर अपने मोटरसाइकिल पर गुरदासपुर फिश पार्क ले गया। वहां लड़की को बातों में फुसला कर उसे झाड़ियों में ले गया तथा लड़की की इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती की। उसके बाद आरोपी फिर उसे मोटरसाइकिल पर धारीवाल ले आया तथा स्कूल के बाहर छोड़ कर चला गया। इस संबंधी इंस्पेक्टर बलजीत कौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी सतनाम सिंह के विरूद्व धारा 87,132(2 तथा)तथा पोक्सो एक्ट अधीन केस दर्ज किया है। पंरतु अभी आरोपी काबू नही आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here