दिवाली के मद्देनजर बनाया गया Emergency Control Room, जारी हुआ नंबर
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 09:30 PM (IST)

जालंधर (शोरी): दीपावली का त्योहार देख स्वास्थ्य विभाग लोगों की सेहत को लेकर गंभीर होता जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने सिविल अस्पताल का दौरा किया और उन्होंने खुद जाकर जानकारी ली कि दीवाली के दिन लोग जले हुए अस्पताल आते हैं, तो उनके लिए अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं क्या हैं? सिविल सर्जन ने इमरजेंसी वार्ड में दवाओं का स्टॉक चेक किया और डॉक्टरों और स्टाफ से खुद पूछा कि अगर कोई जला हुआ मरीज अस्पताल में आएगा तो उसे प्राथमिक उपचार कैसे देंगे? इसके साथ ही उन्होंने बर्न वार्ड का भी दौरा किया और व्यक्तिगत रूप से वार्ड में मरीजों के लिए दवाओं, इंजेक्शन, ग्लूकोज आदि का स्टॉक और एक्सपायरी डेट की जांच की।
उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन कंट्रोल रूम, जहां लोगों को कोविड, डेंगू, स्वाइन फ्लू, डायरिया आदि की जानकारी दी जाती थी, दीवाली को देखते हुए इसे अब इमरजेंसी कंट्रोल रूम में स्थानांतरित कर दिया गया है, यदि दिवाली के दिन कोई दुखद घटना होती है तो रोगी कंट्रोल रूम नंबर 01815007725 पर जानकारी प्राप्त कर सकता है। कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी मरीज को संबंधित सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगे। जालंधर के किसी भी इलाके या गांव में अगर कोई दुखद घटना घटती है तो मरीज या उसके परिजन इस नंबर पर कॉल करेंगे तो अधिकारी उन्हें किस नजदीकी सरकारी अस्पताल में लेकर जाना है तो वह पूरी जानकारी देगा व अस्पताल जाने तक मरीज को पूरी नजर रखने और अस्पताल में ड्यूटी पर बैठे डाक्टर को पहले ही अलर्ट किया जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी खुद सिविल सर्जन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उधर, दीपावली को देखते हुए थाना 4 एस.एच.ओ. मुकेश कुमार भी सिविल अस्पताल पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. रमन और सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। अस्पताल में तैनात पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और दिवाली के मौके पर जूलो और पी.सी.आर. में तैनात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, यदि कोई अस्पताल में हंगामा या झगड़ा करता है तो पुलिस उन्हें नहीं बख्शेगी और ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

सर्बिया में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रहा भारत, बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत

जींद में AAP की तिरंगा यात्रा आज, अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान पहुंचेंगे