नवांशहर में किसानों और भाजपा नेताओं के बीच हाथापाई, कई घायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 03:57 PM (IST)

नवांशहर: यहां भाजपा नेता जब डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर हार पहनाने के लिए आए तो किसानों के साथ उनकी सीधी टक्कर हो गई। पुलिस को दोनों गुटों को अलग -अलग करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। 

PunjabKesari

किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि वह खेती कानूनों को वापिस करवाने तक भाजपा नेताओं को किसी भी गांव और शहर में घुसने नहीं देंगे। भाजपा नेताओं और किसानों के बीच हाथापाई इस हद तक बढ़ गई कि कई नेताओं के कपड़े तक फाड़ दिए गए। इस दौरान किसान संगठनों और भाजपा के कई नेता घायल भी हो गए। बता दें कि भाजपा नेता यहां दलित इंसाफ़ यात्रा का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे लेकिन किसानों की तरफ से उनके  खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी गई और दोनों गुट एक -दूसरे के साथ भिड़ गए। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News