"भगवंत शाह"-तुस्सी केहड़े खेत दी मूली हो...CM मान के बयान पर बाजवा का पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 02:27 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच शाब्दिक जंग शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद अब प्रताप सिंह बाजवा ने तीखा जवाब दिया है। बाजवा ने कहा कि "भगवंत शाह " राज तो राजो के नहीं रहे फेर तुस्सी केहड़े बाग दी मूली हो..। "

 

बाजवा ने आगे लिखा,"पंजाब के कार्यकारी मुख्यमंत्री  भगवंत मान वैसो तो मैं आपको जवाब देना वाजिब नहीं समझता पर चलो आप गलती से ट्वीट कर बैठे हो तो जवाब भी सुन लो। जब आपके आका अरविंद केजरीवाल के हाथ से पंजाब की भागडोर गई फिर आप अपनी हाईकमांड के साथ बात करना। आपने आज तक अपने चुटकुलों के साथ पंजाब के विकास की भ्रूण हत्या ही की है, ना तो आपसे कानून व्यवस्था संभली, ना आर्थिकता संभली, ना पंजाब की नौजवानी को नशे से संभाल पाए, ना ही आपके आका और आप कनाडा में बैठे प्रवासी पंजाबियों के हक में कोई शब्द बोल सके और कितनी भ्रूण हत्या करनी है पंजाब के लोगों के रंगले खवाबों की? 

क्या कहा था मुख्यमंत्री भगवंत मान
इससे पहले सी.एम. मान ने प्रताप सिंह बाजवा के उस बयान का तीखा जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक हमारे संपर्क में है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रताप बाजवा (भाजपा)  जी आप पंजाब के लोगों द्वारा चुनी गई सरकार तोड़ने की बात कर रहे हो। मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी, मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों का नुमाइंदा हूं आपके जैसे कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं, अगर हिम्मत है तो हाईकमाड से बात करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News