खन्ना के कालेज में कश्मीरी और हिमाचली छात्र आपस में उलझे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 04:50 PM (IST)

खन्ना: खन्ना के एक कालेज में पुलवामा हमले को लेकर हुई तकरार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें हिमाचली छात्रों की कश्मीरी छात्रों के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत करवाया और कालेज में सुरक्षा कड़ी कर दी। 

कालेज प्रशासन ने सुलझाया मामला
जानकारी के अनुसार शहर के एक निजी कॉलेज के होस्टल में कुछ कश्मीरी छात्रों का हिमाचल के छात्र के साथ झगड़ा हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर अवैध तौर पर तंग करने और मारपीट के आरोप लगाए लेकिन  कालेज प्रशासन ने इस  मामले को सुलझा दिया।

कश्मीरी छात्रों ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
हालांकि हिमाचली छात्रों ने आरोप लगाया कि कश्मीरी छात्र अक्सर होस्टल में हंगामा मचाते रहते हैं और कई बार तो पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाने से गुरेज़ नहीं करते, जबकि कश्मीरी छात्रों ने इस बात को ख़ारिज करते हुए कहा है कि सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। दूसरी तरफ़ कालेज प्रशासन और अन्य स्टाफ का कहना है कि छात्रों में किसी निजी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उनकी नासमझी के कारण पुलिस को बुलाना पड़ा और यह मामला अब सुलझा लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News