CM Bhagwant Mann ने पंजाबियों को Diwali और बंदी छोड़ दिवस पर दी बधाई

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 08:05 AM (IST)

चंडीगढ़,: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रोशनी के त्यौहार दीपावली और बंदी छोड़ दिवस की दुनिया भर में बसे सभी पंजाबियों को हार्दिक बधाई दी है।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से प्रेम और खुशहाली का त्यौहार दीवाली को हम पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली की जगमगाहट न केवल हर घर को रोशन करती है, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक भी है। भगवंत मान ने आशा व्यक्त की कि दीवाली एक बार फिर लोगों के लिए शांति और खुशहाली लेकर आएगी और साथ ही भाईचारे, अमन और साम्प्रदायिक सद्भावना के बंधनों को और मजबूत करेगी।

इसी तरह, मुख्यमंत्री ने छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी द्वारा 1612 में दीवाली के त्यौहार पर ग्वालियर के किले से 52 हिंदू राजाओं की रिहाई के ऐतिहासिक अवसर 'बंदी छोड़ दिवस' पर पूरे देशवासियों खासकर सिख पंथ को बधाई दी। उन्होंने लोगों से दीवाली और बंदी छोड़ दिवस को जाति, रंग, नस्ल और धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर पारंपरिक धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की, जिससे आपसी साझेदारी और साम्प्रदायिक सद्भावना के बंधन और मजबूत हों। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि दीवाली और बंदी छोड़ दिवस हमारे लोगों के लिए शांति और खुशहाली लेकर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News