बठिंडा में घटे बस हादसे पर CM Bhagwant Mann का ट्वीट, कही ये बात
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 07:36 PM (IST)
पंजाब डेस्क : बठिंडा में हुए भयानक बस हादसे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने दुख जताया है। CM Mann ने X (ट्विटर) पर लिखा, ''बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस के हादसाग्रस्त होने की दुखदाई खबर मिली। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को हस्पताल पहुंचा दिया गया है, बचावकार्य जारी है, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। मैं परमात्मा से दिवगंत आत्माओं की शांति और घायल हुए यात्रियों की जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।''
बता दें कि आज बठिंडा में जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच यात्रियों से भरी एक निजी बस नाले में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, निजी कंपनी की यह बस जब नाले में गिरी तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी लोगों के लिए राहत कार्य जारी है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ समेत अन्य संगठन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। कई यात्री अभी भी बस में फंसे हुए हैं और उन्हें निकाला जा रहा है। हादसा बारिश के कारण बस के अनियंत्रित हो जाने से हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here