CM कैप्टन ने दी फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बड़ी जिम्मेदारी

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:27 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): प्रवासी कामगारों के मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने अपने कंधों पर नई जिम्मेदारी उठाई है। आज से वह कोविड टीकाकरण मुहिम के लिए पंजाब सरकार के ब्रांड एम्बैसेडर बन गए हैं। मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने आज सोनू सूद के साथ मीटिंग के बाद यह ऐलान किया। सोनू सूद ने मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित और प्रभावित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती। पंजाब में वैक्सीन के प्रति लोगों में बहुत झिझक है। सोनू की लोगों में लोकप्रियता और बीते साल महामारी फैलने के समय से लेकर हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करके दिए गए बेमिसाल योगदान के स्वरूप वह लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘जब लोग वैक्सीन के लाभ संबंधी पंजाब के पुत्र से यह सुनेंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित और जरूरी है तो वह विश्वास करेंगे।’ सोनू सूद ने कहा कि जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के लिए ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त होने पर वह खुशी और गर्व महसूस करते हैं। इस मौके पर सोनू सूद ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा’ भी भेंट की, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि इसमें मोगा से मुम्बई तक के तजुर्बों को लिखा गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सचमुच कहता हूं कि मैं कोई रक्षक नहीं हूं। मैं एक साधारण मनुष्य हूं, जो परमात्मा की बड़ी योजनाओं में अपनी तरफ से विनम्र-सा योगदान डाल रहा है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News