क्या फिर से बदलेगी पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीख, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 09:53 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय चुनाव कमिशनर सुशील चंदरा को चिट्ठी लिख कर मांग की है कि वोटों की तारीख 6 दिनों के लिए मुल्तवी की जाए। चुनाव कमीशन ने पंजाब विधानसभा चुनाव 14 फरवरी 2022 को कराने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : Congress ने जारी की पंजाब चुनावों के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली सूची
मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि अनुसूचित जाति भाईचारे के नुमाइंदों ने उनके ध्यान में यह मामला लाया है कि श्री गुरु रविदास जयंती इस बार 16 फरवरी 2022 को आ रही है। राज्य में अनुसूचित जाति भाईचारे के लोगों की आबादी 32 प्रतिशत है। ऐसी स्थिति में राज्य से लगभग 20 लाख लोग उत्तर प्रदेश स्थित बनारस में 10 से 16 फरवरी तक हर साल जाते हैं। ऐसे में अनुसूचित जाति के लोग राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी वोटें डालने से वंचित रह जाएंगे, जो कि उनका संवैधानिक अधिकार है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में कोरोना ब्लास्ट: 22 की मौत व इतने केस पॉजिटिव
वफद ने उन्हें कहा है कि श्रद्धालुओं के भारी संख्या में बनारस जाने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वोटों की तारीख को 6 दिनों के लिए मुल्तवी किया जाए। यदि चुनाव कमीशन ऐसा फैसला लेता है तो इससे अनुसूचित जाति के लोगों को अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here