पंजाब में भी मंडरा रहा खतरा: ड्रोन से हमलों को लेकर कैप्टन ने पहले ही कर दिया था PM मोदी को आगाह

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 02:05 PM (IST)

जालंधर(धवन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ड्रोन की मार्फत पाकिस्तान द्वारा किए जाने वाले हमलों को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी थी। जम्मू में रविवार को भारतीय वायुसेना स्टेशन में ड्रोन से हमला किया गया था। पंजाब में पिछले डेढ़ वर्षों में ड्रोन से हथियारों व नशीले पदार्थों को भेजने की घटनाएं बढ़ी हैं तथा इसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों व तस्करों का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है। 

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवम्बर महीने में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले तो उस समय उन्होंने सीमा पार से ड्रोन से होने वाले हमले के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार पिछले 2 वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में बी.एस.एफ. ने कुछ ड्रोनों को मार भी गिराया है। मुख्यमंत्री द्वारा जब यह मामला प्रधानमंत्री के सामने उठाया गया था तो उसके बाद राज्य के इंटैलीजैंस विंग, पंजाब पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी।

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 21 नवम्बर 2020 को एक पत्र केंद्र सरकार को भेजा था जिसमें उन्होंने अमृतसर सैक्टर में अगस्त 2019 में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जिक्र किया था। इन हथियारों में चीन से निर्मित राइफलें व पिस्तौलें भी शामिल थीं। अपने पत्र में उन्होंने इस बात को लेकर गहन चिंता जताई कि लम्बी दूरी की मार वाले हथियारों को भारतीय क्षेत्र में भेजना पाकिस्तान व उसकी एजैंसियों की खतरनाक साजिश हो सकती है। बड़े आकार के ड्रोन पंजाब में भेजने से राष्ट्रीय सुरक्षा को भी एक गंभीर खतरा हो सकता है। पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने भी पिछले दिनों ड्रोन से होने वाले खतरों को लेकर आगाह किया था तथा कहा था कि पंजाब को लगातार ड्रोन से हमलों को लेकर सतर्क रहना है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News