CM मान व संत सीचेवाल सिंबली गांव का करेंगे दौरा, जानें कब और क्यों

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 09:27 PM (IST)

गढ़शंकर (ब्रह्मपुरी) : माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तथा संत बलवीर सिंह सीचेवाल राज्यसभा सदस्य तथा हल्का विधायक एवं डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी हलके के नवांशहर के साथ लगते गांव सिंबली में 8 मई प्रात: 8.30 (सोमवार) बजे एक नहर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। देर शाम प्रेस को जानकारी देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी ओएसडी डिप्टी स्पीकर विधान सभा पंजाब ने कहा कि उक्त स्थान पर एक चिट्टी वेई थी, जिसको पुन: चालू किया जाएगा जो क्षेत्र के लिए खास करके भविष्य में बहुत लाभदायक होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News