Manipur Violence: CM मान ने PM से की आपराधियों के खिलाफ कड़े Action की अपील

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की कथित घटना की निंदा की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह ‘‘जघन्य अपराध'' करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की।

4 मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम' (आईटीएलएफ) के गुरुवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है। मान ने ट्वीट किया कि इस प्रकार की घटनाओं को ‘‘हमारे समाज में बर्दाश्त नहीं'' किया जा सकता। मान ने कहा, ‘‘मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है...हमारे समाज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त और मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई होनी चाहिए...साथ ही मणिपुर के हालात पर भी ध्यान देने की जरूरत है, जो दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं...।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News