Breaking : पंजाब के 3 शहरों के लिए CM मान ने कर दिया एक और बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:55 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब : आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित 'सरबत दे भले दी अरदास' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमृतसर, आनंदपुर साहिब तलवंडी साबो के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। श्री आनंदपुर साहिब में एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में संगत से सलाह करके विषयों पर फैसले लिए जाएंगे। इसमें एक चेयर बनाई जाएगी। लोगों को गुरुओं की शिक्षाओं से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा और साथ ही, गुरुओं की बाणी की दुनिया भर की भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो में गुरुधामों के दर्शन के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें और दूसरी ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं सभी के लिए फ्री होंगी। इनका पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।

गौरतलब है कि कल इन शहरों को पवित्र दर्जा दिया गया था। उन्होंने कहा कि समागम के दौरान सफाई से लेकर मेडिकल सुविधाएं, टेंट सिटी रिहायश, प्रबंध एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस अफसर साहिबान, वर्कर साहिबान सब सेवा में लगे हुए हैं। सी.एम. मान ने कहा कि अगर इसके बावजूद सेवा में कोई कमी रह गई तो माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि यहां कोई मंत्री, मुख्यमंत्री नहीं सेवादार हैं। यहां स्टार नहीं चलते। उन्होंने कहा कि गुरुओं की कुर्बानी की आगे वह धूल का तिनका भी नहीं। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने एक पैसे की भी बेईमान की है तो उन्हें सजा मिले। 
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News