CM मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान को किया Call, शुभकामनाएं देते हुए कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 05:18 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ओलंपिक मैच में हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस जाना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उन्हें मंजूरी नहीं दी गई। इसके बाद उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मुकाबला देखने पेरिस आना चाहते थे पर केंद्र सरकार ने उन्हें इजाजत नहीं दी। उन्होंने हॉकी टीम के कप्तान को अगले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी, वहीं कुछ टिप्स भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम गोल्ड मेडल लेकर वापिस आए और वह खुद उन्हें एयरपोर्ट पर लेने जाएंगे।
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है और सीएम मान क्वार्टर फाइनल देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे। उन्होंने 3 से 9 अगस्त तक पेरिस जाना था और वह विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रहे थे लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय ने सीएम मान को पेरिस जाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here