CM मान ने फाइनल में दस्तक देने के लिए भारतीय Hockey Team को दी बधाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2023 - 08:20 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हांगजू (चीन) में चल रही एशियाई खेल के फाइनल में प्रवेश करने के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे देश के लिए बहुत ही गर्व का ऐतिहासिक पल है, क्योंकि हमारी हॉकी टीम ने सैमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम को 5-3 के अंतर से हराकर एशियाई खेल के फाइनल में दस्तक दे दी है। खुशी के पलों को सांझा करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि समूची टीम ने इस प्रतिष्ठित सम्मान से हरेक देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा किया है।