पंजाब में बाढ़ के बीच CM मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब होगी
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण कई जिलों बाढ़ की चपेट में है । इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है, जो 27 जुलाई को होने जा रही है।
उक्त मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में होगी। मीटिंग गुरुवार सुबह 11.30 बजे पंजाब सिविल सचिवालय में होगी। मीटिंग दौरान अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस समय मान सरकार के मंत्री और विधायक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने में व्यस्त है और लोगों को हर तरह की मदद मुहैया करवाई जा रही है।