Breaking News: CM मान ने पंजाब के इस जिले के लोगों की दी सौगात, किए और भी बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 01:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क (हितेश): सी.एम. मान आज लुधियाना पहुंचे हैं जहां उन्होंने लुधियाना के लोगों को बहुत ही खास सौगात दी है। सी.एम. मान ने सुपर सेक्शन कम जेटिंग मशीन को हरी झंडी दी है। उन्होंने आज म्यूनिजिसील कार्पोरेशन लुधियाना को 50 ट्रेक्टर दिए हैं जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर दी है कि लुधियाना के लोगों को अत्याधुनिक मशीनें समर्पित की हैं। शहर में सफाई के लिए सुपर सेक्शन कम जेटिंग मशीनें दी गई हैं। लुधियाना पहुंच सी.एम. मान ने 101 करोड़ रुपए के चैक सौंपे हैं। उन्होंने 25000 गरीब लोगों को मकान बनाने के लिए 101 करोड़ रुपए का चैक दिया है। पी.एम.ए.वाई के तहत उन्होंने गरीब लोगों को चैक सौंपे हैं।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता हर समय टेक्स देती हैं। अगर पब्लिक टेक्स देती है तो पंजाब का खजाना कैसे खाली हो सकता है। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि असल में नीयत साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खजाना भी वही है, वहीं पंजाब है और वहीं अफसर हैं, सरकार ने कोई नोटों की मशीन थोड़े बना ली है। सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने बस लीकेज बंद कर दी है जो किसी रिश्तेदार के घर या इधर-उधर जाती थी। उन्होने वह सब लीकेज बंद करके मुंह खजाने की तरफ कर दिया और खजाने का मुंह आप लोगों की ओर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी उसी खजाने से काम ले रहे हैं।  उन्होंने कहा कि उक्त जो ट्रेक्टर दिए गए हैं वह कूड़ा उठाने, नए पौधे लगाने, पौधों को पानी लगाने, मोहल्ले में बागबानी से संबंधित वृक्ष लगाने आदि के लिए काम आएंगे। 

PunjabKesari

सरकारों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकारें कह कुछ देती है और देती कुछ और है। कई सडकें तो कागजों में चल रही है, धरती पर है ही नहीं। पंजाब की जनता ने मुझ मुख्यमंत्री पर विश्वास किया है, वह उसे बचा और निभा रहे हैं। अगर भगवंत मान ने विश्वास तोड़ दिया तो रह क्या गया।  उन्होंने कहा कि विश्वास बहुत बड़ी चीज है जो आज के समय में किसी पर करना बहुत मुश्किल है। उन्हें आपका विश्वास और हौसला चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में सड़कों पर एक दिन में 14 लोगों की मौत हो रही है जिसके चलते वह सड़क सुरक्षा फोर्स बना रहे हैं। हर 30 कि.मी. के बाद गाड़ी मिलेगी। फर्स्ट एड बॉक्स, व एंबुलेंस मुहैया होगी। 

PunjabKesari

पंजाब के लोग मजबूरी वश विदेश जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि विदेश में जिंदगी आसान नहीं है। वह चाहते पंजाब के लोग पंजाब में रह कर काम करें। पंजाब की धरती पर काम करने वाला कभी भूखा नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब की मुंह की बुर्की बन जाओ, किसी गरीब के बच्चे की किताब का पन्ना बन जाओ तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं। इस दौरान सी.एम. मान ने लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि आप उन पर विश्वास कर रहे हैं, मान इज्जत दे रहे हैं उसे के चलते वह आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News