कोटकपुरा वारदात पर CM मान ने की उच्च स्तरीय मीटिंग, दिए ये आदेश
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 06:05 PM (IST)
चंडीगढ़ : कोटकपुरा में बरगाड़ी बेअदबी के आरोपी डेरा प्रेमी की हत्या के बाद पंजाब सरकार एक्शन में आ गई है। इस मामले को लेकर आज सी.एम. भगवंत मान द्वारा डी.जी.पी. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग की गई। डी.जी.पी.(स्पेशल) संजीव कालरा ने बताया कि इस मीटिंग में कोटकपुरा में हुई घटना को लेकर चर्चा की गई। इस घटना की पूरी जानकारी सी.एम. मान को दी गई है।
'डी.जी.पी. ने कहा की सी.एम. मान ने हर हाल में राज्य में अमन-शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अगले सप्ताह फिर सी.एम. मान द्वारा इस मामले पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस केस को जल्द से जल्द ट्रेस करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को और अलर्ट होने व नाकावंदी करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here