एक्शन मोड में CM Mann, सभी जिलों के DCs से मांगी 'राशन कार्ड' की रिपोर्ट
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 05:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सी.एम. द्वारा आज आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और राशन कार्ड के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरा उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कुछ अफवाहे फैलाई गई थी कि राशन कार्ड काटे गए हैं, परन्तु सरकार ने कोई भी राशन कार्ड नहीं काटा है। इस दौरान सी.एम. मान ने सभी जिलों के डी.सी. से रिपोर्ट भी मांगी है।
इस आज हुई इस मीटिंग को लेकर एक सोशल मीडिया (X) ट्वीट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, ''आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और राशन कार्ड के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की...चुनाव के दौरान राशन कार्ड काटने की कुछ अफवाहें फैलाई गई थीं...लेकिन सरकार ने राशन में कोई कटौती नहीं की...सभी जिलों के डीसी से भी रिपोर्ट मांगी गई है...।''
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here