पंजाब में Doctors की हड़ताल को लेकर Action में CM मान! आज खुलेगी OPD

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 12:39 PM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब में चल रही पंजाब स्टेट मैडीकल सर्विसेज एसोसिएशन (पी.एस.एम.एस.ए.) की हड़ताल के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसोसिएशन की प्रत्येक जिला इकाई को मिलकर मांगें मानी जा चुकी  का आश्वासन दिया है। इस दौरान डॉक्टरों ने भी 3 घंटे हड़ताल करके आज ओ.पी.डी. खोलने का फैसला किया है।  

इस मुद्दे पर कैडर की नाराजगी को दूर करने के लिए आज मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद जिला स्तर पर स्थापित किए जा रहे एक से एक संचार चैनल का   डॉक्टरों ने तह दिल से स्वागत किया है।  आज 14 सितंबर दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ पंजाब भवन में एसोसिएशन को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, विभागीय सचिव और वित्त सचिव  के साथ मीटिंग के लिए बुलाया गया है और डॉक्टरों को लगता है कि सरकार इस बार हल जरूर करेंगी। इस मीटिंग में पंजाब के सभी 23 जिलों से डॉक्टर मीटिंग में भाग लेंगे और अगला फैसला कल मीटिंग के बाद करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News