पंजाब विधानसभा में गरजे CM मान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों को रमजान की बधाई दी। सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह त्योहार हमारे सामाजिक भाईचारे को कायम रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह आज खास तौर पर व्यापारियों की बात रखना चाहते हैं। बीते दिनों मुकेरियां, दीनानगर, पठानकोट, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में व्यापार-सरकार मिलनी हुई। यह सरकार का पहला प्रोग्राम था और मौके पर उनकी कई परेशानियों का हल किया गया। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव का नतीजा आया था को हमने वादा किया था कि अब सरकार कसबों और गांवों से चलेगी। इसके तहत गांवों में लोगों की मुश्किलें हल करने के लिए कैंप लग रहे हैं और इन कैपों के बारे में वह खुद ध्यान रख रहे हैं।      

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम वोट मांगने जाते हैं तो घर-घर जाते हैं और जब जीत जाते हैं तो लोगों को चंडीगढ़ बुलाते हैं, लेकिन अब जनता का काम घर-घर जाकर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के सदन में पहले 1-2 दिन शोर मचा था पर इसके बाद सदन शांति से चल रहा है और यही माहौल मैं देखना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि पूरे देश में लोक सभा चुनाव की तैयारी चल रही है और 2-3 दिनों में चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक कोई सरकार लोगों के इतना करीब कभी नहीं गई।   

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि शंभू से साहनेवाल तक 7 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाना है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने करना है। इसमें पंजाब सरकार को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया जबकि राज्यपाल खन्ना में बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा भी नहीं है कि पंजाब ने टैक्स का पैसा नहीं दिया पर भाजपा जबरदस्ती इस तरह के प्रोग्राम को अपना बना लेती है। उन्होंने कहा कि जो रेलवे स्टेशनों का उद्धघाटन केंद्र सरकार ने करना है उसे लगने वाली सड़कों पर तो पंजाब सरकार ही पैसा लगाएगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के विकास के कार्यों में सियासत को नहीं डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी या गृह मंत्री पंजाब आते हैं तो हम उनकी आंखों बिछा कर स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि हमें इसके लिए किसी तरह का गुस्सा नहीं है पर कम से कम पंजाब के साढ़ें 3 करोड़ लोगों को ऐसे कामों का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News