खटकड़ कलां पहुंचे CM मान, शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 08:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खटकड़ कलां पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जल्द ही शहीद भगत सिंह विरासत कॉम्प्लेक्स जनता को समर्पित किया जाएगा। लगभग 51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह कॉम्प्लेक्स शहीद की यादों को संजोएगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

सीएम मान ने यहां 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया। उन्होंने बताया कि कॉम्प्लेक्स में 700 सीटों वाला ऑडिटोरियम, शहीद का पैतृक घर, विरासत गली, डिजिटल कोर्ट ट्रायल, आधुनिक लाइब्रेरी, टूरिस्ट सेंटर, म्यूजिकल फाउंटेन और कई अन्य आकर्षण शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह सिर्फ एक इंसान नहीं, बल्कि एक सोच और विचारधारा थे। हमें उनके सपनों के अनुरूप पंजाब को तरक्की की राह पर ले जाना है। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी सरकार ने शपथ भी खटकड़ कलां से ही ली थी और मोहाली एयरपोर्ट का नाम भी भगत सिंह के नाम पर रखा गया है।

मान ने अपील की कि लोग शहीद भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों के रास्ते पर चलकर पंजाब को खुशहाल और रंगला बनाने में सहयोग करें। उन्होंने शहीद के पिता सरदार किशन सिंह की यादगार पर भी पुष्प अर्पित किए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News