CM मान का पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा, घर बैठे ले सकेंगे ये सुविधा

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 07:58 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार राज्य की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल,  पंजाब के शासन सुधार और लोक शिकायत निवारण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सेवा केंद्रों के द्वारा दी जा रही सेवाएं अब लोग अपने घर बैठे ही हासिल कर सकेंगे क्योंकि राज्य सरकार द्वारा डोर- स्टैप सर्विस डिलीवरी स्कीम शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

पंजाब राज ई-गवर्नैंस सोसायटी के बोर्ड ऑफ गवर्नरज (बी.ओ.जी.) की 16वीं मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि सेवाओं की डोर स्टैप डिलीवरी शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।  इस समय पर सेवा केंद्रों के द्वारा नागरिकों को 400 से अधिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सरकार की इस पहल से राज्य के लोग घर बैठे सरकारी सेवाएं हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के शुरू होने बाद आवेदक सिर्फ एक टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके होम विजीट बुक करवा कर सूची में शामिल सेवाओं की डोर-स्टैप डिलीवरी का लाभ ले सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News