पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर CM मान का पहला बयान आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 06:15 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला बयान सामने आया है। सी.एम. मान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ना भी जानती है, अकेले चुनाव जीतना भी जानती है और सरकार बनाना और अकेले सरकार चलाना भी जानती है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में बड़े फतवे के साथ सरकार बनाकर जनता के हक में फैसले ले रहे हैं। लोग पंजाब सरकार और सरकार के फैसलों को प्यार दे रहे हैं। चाहे बिजली पर काम करना हो, चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की बात हो, चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो, रोजगार देने की बात हो और चाहे किसानों को मुआवजा देने की बात हो। पंजाब सरकार ने लोगों के लिए बड़े फैसले लिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समय बताएगा कि 2024 के चुनाव में देश की परिस्थितियां क्या होंगी। उस वक्त देश का नाम क्या होगा इस पर भी विचार किया जाएगा। पहले सिर्फ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाते थे, फिर शहरों के नाम बदलने लगे, अब देश की तरफ हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा और 92 सीटें जीतीं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में है, गुजरात में आम आदमी पार्टी अकेले लड़ी और उसे 13 फीसदी वोट मिले। सबसे युवा पार्टी आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here