CM मान की चुनाव आयोग से खास अपील, Tweet कर की ये मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 04:20 PM (IST)

पंजाब डैस्कः संगरूर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग से वोटिंग का समय बढ़ाने की अपील करते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने धान के सीजन का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से वोटिंग का समय 1 घंटा और बढ़ाने की मांग की है।
 

सी.एम. मान ने  ट्वीट करते हुए लिखा," भारत के चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि धान का सीजन है... कई लोग दिहाड़ी यां अन्य काम पर गए हुए हैं... कृप्या करके वोट डालने का समय 6 बजे से बढ़ाकर 7 बजे तक कर दिया जाएं, जोकि वह भी बाबा भीम राव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान अनुसार अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सके..." ।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने संगरूर की जनता से वोट डालने की खास अपील की थी।  मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा था, " संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। संगरूर के इंकलाबी लोगों को उनकी अपील है कि इस उप चुनाव में अपनी वोट के हक का इस्तेमाल जरूर करें... लोगों को अपने बच्चों के अच्छे भविष्य और इलाके के विकास के लिए वोट जरूर डालनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News