जालंधर-पठानकोट हाईवे पर घटे भयानक हादसे पर CM Mann का ट्वीट, कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर हुए भयानक हादसे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख व्यक्त किया है। CM Mann ने  ट्वीट शेयर कर लिखा कि, ''जालंधर-पठानकोट हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बस के बीच हुए सड़क हादसे में बस चालक समेत अन्य लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इसके साथ ही हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। सड़क सुरक्षा बल के कर्मियों को शाबाशी, जोकि मौके पर घायलों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

PunjabKesari

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि, सोमवार सुबह जलंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर गांव जल्लोवाल के पास एक पर्यटक बस की ईंटों से भरी ट्रॉली के साथ टक्कर हो जाने के कारण को बस चालक और बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और बस सवार 11 लोग घायल हो गए। बस जलंधर से आ रही थी और जब बस काला बकरा के पास पहुंची, तो यह राष्ट्रीय हाईवे पर आगे चल रही एक ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईंटों से लदी ट्रॉली बस से टकराने के कारण सड़क पर पलट गई, जिससे सड़क यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल वाहन प्रभारी रणधीर सिंह अपनी टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News