सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन को लेकर बोले CM मान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 04:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि उनके द्वारा जो सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन किया गया है, उसकी वजह से हादसों में आई कमी का डाटा एक महीने बाद जारी किया जाएगा। सी.एम. मान ने कहा कि उन्होंने एम.पी. रहने के दौरान जो डाटा हासिल किया था, उसके मुताबिक सड़क हादसों की वजह से रोजाना 14 लोगों की मौत हो रही है। इनमें मुख्य रूप से वो मामले शामिल है, जिनमें धूंध के दौरान सड़क के किनारे खड़े रहने वाले ट्रकों के पीछे से टक्कर होने पर किसी परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो जाती है। इसके मद्देनजर उन्होंने हादसों पर रोक लगाने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन का फैसला किया गया है। इसके तहत हर 30 किलोमीटर के दायरे में एक गाड़ी दी गई है। उन्हें फर्स्ट एड किट के साथ एम्बुलेंस व रिकवरी वैन की सुविधा से लैस किया जाएगा।

यह टीम सड़कों के किनारे खासकर हाईवे पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाने के साथ हादसे का शिकार होने वाले लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने का काम करेगी क्योंकि ज्यादातर मामलों में समय पर इलाज न मिलने की वजह से लोगों की मौत होने की शिकायत मिलती है। लेकिन सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन की वजह से हादसों में कमी आएगी और लोगों को जल्द राहत मिलेगी। सी.एम. मान ने दावा किया कि यह देश में अपनी तरह का पहला प्रयास है और इसके नतीजों का डाटा एक महीने बाद जारी किया जाएगा।

जनरल पुलिस को मिलेगी राहत

सी.एम. मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन की वजह से जनरल पुलिस को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय के दौरान पुलिस को शिकायतों की जांच, क्राइम स्पॉट, कैदियों की पेशी के अलावा हादसों के बाद कार्रवाई के लिए भी जाना पड़ता है। लेकिन सड़क सुरक्षा फोर्स के गठन की वजह से जनरल पुलिस को हादसों के मामले में राहत मिलेगी। सी.एम. मान ने कहा कि इससे पहले पुलिस को राहत देने के लिए जन्मदिन पर छुट्टी के साथ उनके व डी.जी.पी. के साइन वाला कार्ड भेजा जाता है।\

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News