पंजाबियों सावधान! शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया Alert
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 10:14 AM (IST)
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य में इस समय स्मॉग ने पंजाब को अपनी चपेट में लिया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड अपने शिखर पर होगी।
विभाग के अनुसार तरनतारन से लेकर फिरोजपुर, फाजिल्का, मोगा, फरदीकोट, बठिंडा, बरनाला, मानसा संगरूर में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही उम्मीद है कि 15-16 नवंबर के आसपास पंजाब में हल्की बारिश के बाद ठंड जोर पकड़ेगी। इससे स्मॉग से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ने से लोगों को कोट और स्वेटर भी पहनने पड़ेंगे। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर सकती है।