केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए घर-घर सामान एकत्रित

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 07:27 PM (IST)

अमृतसर (कक्कड़): केरल के बाढ़ पीडितों की मदद के लिए निष्काम सेवा समिति की ओर से विधायक सुनील दत्ती के नेतृत्व में आज कपड़े, शाल, कंबल आदि एकत्रित करने के लिए समिति सदस्यों ने घर-घर जाकर सामान एकत्रित किया। 

इस मौके पर सुनील दत्ती ने कहा कि प्राकृतिक पीड़ित लोगों की सहायता करना सभी का कर्तव्य है और प्रभावित वर्ग की मदद हेतु समाज का हर वर्ग किसी न किसी रूप से सहयोग हेतु आगे आए ताकि उक्त लाखों पीड़ितों के दु:ख को बांटा जाए।

समिति प्रधान विजय महाजन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के सहयोग के लिए जो भी व्यक्ति किसी भी रूप से मदद देता है वह मानवता की बहुत बड़ी सेवा है। इस अवसर पर समिति चेयरमैन के.के. महाजन, पवन निश्चित, अनूप मितल, रमेश, एन.सी. कोहली, रवि हैरी, समुधि, प्रिया, भोली, नरेश चौहान, राज बब्बर, कमलेश महाजन, वीना बहन, अमिता मितल आदि ने भी घर-घर जाकर सामान एकत्रित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News