Jalandhar में मचा हड़कंप, 9 कमर्शियल प्रापर्टियां सील, नगर निगम ने तैयार की List

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:46 PM (IST)

जालंधर : नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस न बनवाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के तहत निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में 9 कमर्शियल प्रापर्टियों को सील कर दिया। उक्त प्रापर्टियां मुख्य लोकेशन पर स्थित है और महंगे दामों वाली संपत्तियां है। निगम की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से संचालित हो रही संपत्तियों पर शिकंजा कसना और बकाया कर वसूली को सुनिश्चित करना है।

municipal jalandhar

नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर डा. सुमनदीप कौर, असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा के दिशा निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई में लाइसैंस ब्रांच द्वारा शहर में करोड़ों रुपए मूल्य की प्रापर्टियां सील की गई। सुपरिंटैंडैंट ममता सेठ की अगुवाई में लाइसैंस ब्रांच के इंस्पैक्टर कुलविंदर सिंह नागरा, विजय कुमार, सोनू सौंधी, दीपक कुमार, गोबिंद राय, करमवीर की टीम ने बिना लाइसैंस के चल रही 9 संपत्तियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

commercial properties seal

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर की विभिन्न साइट्स को नोटिस जारी किया जा रहा है, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया। ऐसे में निगम को कड़े कदम उठाने पड़े। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह के अवरोध से बचा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन संपत्तियों पर टैक्स बकाया है, उनकी सूची तैयार कर ली गई है। सोमवार से इस अभियान को और तेज किया जाएगा। वहीं, इस मौके 58000 रुपए की टैक्स वसूली भी हुई।

निगम ने जारी की सख्त चेतावनी

निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिन व्यवसायिक संपत्तियों पर लाइसैंस शुल्क और अन्य कर बकाया हैं, उन्हें जल्द से जल्द अदा किया जाए। अन्यथा, उन्हें भी सीलिंग की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। निगम ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगे चलकर अधिक सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जिसमें भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।

नोटिस देने के बावजूद जमा नहीं हो रहा था टैक्स: विक्रांत वर्मा

असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में स्थिति प्रापर्टियां को टैक्स जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिन लोगों द्वारा निगम के नोटिस को नजरअंदाज किया जा रहा है उनपर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

टैक्स जमा न करवाने वालों में मचा हड़कंप

इस कार्रवाई से टैक्स जमा न करवाने वाले शहर के अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम के इस कड़े रुख के बाद बाकी व्यापारी कितनी जल्दी अपने बकाया कर का भुगतान करते हैं। निगम अधिकारियों ने कहा कि सभी व्यापारी समय रहते अपने टैक्स का भुगतान कर दें, अन्यथा उन्हें भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News