IELTS ने छीन ली घर की खुशियां, परेशान  लड़की ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 11:55 AM (IST)

नकोदर (पाली): मोहल्ला गुरु नानकपुरा में 28 वर्षीय लड़की ने आईलैट्टस में से नंबर कम आने के कारण घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रमुख जतिन्दर कुमार और ए.एस. आई. राजीव कुमार ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू की।

मृतका की पहचान मनप्रीत कौर (28) निवासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा नकोदर के रूप में हुई है। मृतका की मां परमजीत कौर पत्नी जगदेव सिंह निवासी दिल्ली ने बताया कि उसकी लड़की मनप्रीत कौर 4-5 साल से नकोदर में मौसी के पास रहती थी। उसने विदेश जाने के लिए आइलैट्टस की लेकिन नंबर कम आने के कारण बहुत परेशान रहती थी, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। सिटी पुलिस ने परिजनों के बयानों पर धारा पर 174 की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद लाश उनके हवाले कर दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News