OMG! पत्थरी की दर्द से परेशान लड़की का खौफनाक कांड, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 03:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अबोहर के सुभाष नगर में आज दोपहर 11वीं कक्षा की छात्रा ने संदिग्ध कारणों के चलते फंदा लगा लिया, जिसके शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सिटी टू की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाचं शुरू कर दी है, मृतका के परिजनों अनुसार पत्थरी के दर्द से परेशान होने पर उसने उक्त खौफनाक कदम 

जानकारी के अनुसार मृतका मंजू (19) के पिता राकेश ने बताया कि उसकी बेटी शहर में ही 11वीं कक्षा में पढ़ती है, पिछले काफी समय से उसके पेट में पत्थरी है जिसके दर्द से वे अक्सर परेशान रहती है, आज सबह भी वे उसे दवाई दिलवाकर काम पर चले गए। 

दोपहर को उसके छोटे भाई और किसी पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो मंजू फंदे पर झूल रही थी, उन्होंनें तुरंत उसे नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल लाए जहां डाकटरों ने उसे मृत करार दे दिया। उधर अस्पताल के डाक्टर रोबिन ने बताया कि जब युवती को अस्पताल लाया गया तो वह पहले से ही मृत थी, लेकिन उसके गले पर कुछ निशान थे। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News