संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का श''व , सदमें में परिवार

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के जालंधर से एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आई है। जालंधर के फोलरीवाल के पास 23 वर्ष के युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान सुदामा बताई जा रही है, जोकि बिहार का रहने वाला है। 

जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा शव की सूचना थाना नंबर 7 की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद ए.एस.आई गुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे। पहले युवक की पहचान होना मुश्किल हो रहा था, लेकिन बाद में मृतक की पहचान हो गई । पहचान होने के बाद मृतक के परिवार वालों को सूचित किया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मौत का कारण नहीं पता लग पाया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता लग पाएगा। शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News