मंगेतर ने किया शादी से इंकार, खफा लड़के ने उठाया ऐसा कदम कि परिवार के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:34 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): मंगेतर ने विवाह करने से मना किया तो लड़के ने स्थानीय तलवंडी रोड पुल से सरहिन्द नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। थाना सिटी में केस दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में गुरप्रीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी क्वार्टर नंबर-27, माडर्न जेल फरीदकोट ने पुलिस को बताया कि उसके भाई हरप्रीत सिंह के अंजलि पुत्री अश्वनी कुमार निवासी नजदीक चुंगी नंबर-7, फिरोजपुर छावनी के साथ 4 साल से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों परिवारों ने सहमति के बाद दोनों की मंगनी भी कर दी, मगर बाद में अंजलि ने शादी करने से मना कर दिया। इस कारण उसके भाई ने सदमे में आकर नहर में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना सिटी में अंजलि पर धारा-306 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में सहायक थानेदार बेअंत सिंह ने जानकारी दी कि हरप्रीत सिंह का शव नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here