Love Marriage के बाद "गायब" हुई पत्नी, तंग आए पति ने Live आकर जो किया...
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:05 PM (IST)
लुधियाना: 22 दिन से लापता हुई पत्नी को पुलिस द्वारा न ढूंढने से निराश हुए पति ने लाइव होकर फंदा लगा कर सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान युवक ने फिनायल भी ली और सुसाइड नोट भी लिख दिया लेकिन जैसे ही उसके मकान मालिक ने उसका लाइव देखा तो मौके पर पहुंच कर उसे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने इलाज कर उसे बचा लिया। युवक की पहचान हरदीप सिंह (34) के रूप में की गई है। चौकी बसंत एवेन्यू के इंचार्ज प्रितपाल सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है और कार्रवाई की जा रही है ।
बार बार चक्कर लगाने से निराश हुआ पीड़ित
पीड़ित हरदीप सिंह ने बताया कि करीब 8 महीने पहले उसकी शादी पड़ोस में रहने वाली परमिंदर कौर के साथ हुई थी। उन्होंने लव मैरिज करवाई थी। परमिंदर के माता-पिता न होने के कारण वह अपने रिश्तेदारों के पास रहती थी जिस पर वे उनकी शादी का विरोध कर रहे थे जिसके चलते हुए उन्होंने कोर्ट मैरिज करवा ली और माननीय कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा दे दी। परमिंदर के रिश्तेदार उन्हें बार बार धमकियां दे रहे थे। शादी के बाद उन्होंने शहीद भगत सिह नगर में हैप्पी कालोनी में किराए पर मकान ले लिया । अक्सर परमिंदर के रिश्तेदार उन्हें परेशान करते थे जिस कारण वे बेहद परेशान थे। 1 दिसंबर को उसकी पत्नी बिना बताए ही घर से चली गई जिस पर उसने चौकी बसंत एवेन्यू में शिकायत दी थी। जाते हुए उसकी पत्नी उसके मोबाइल से शादी की फोटो व अन्य दस्तावेज भी डिलीट कर गई। बार-बार चक्कर लगाने पर भी पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
उसने पुलिस को बताया था कि उसे लापता करने में उसके रिश्तेदारों का हाथ है और उसने पुलिस को इन रिश्तेदारों के नाम भी बताए थे लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान वह पुलिस कमिश्नर के आफिस में भी पेश हुआ, तब भी चौकी में तैनात पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। उसने आरोप लगाया कि परिमंदर का एक रिश्तेदार पुलिस मुलाजिम है और वह जेल में तैनात है जिस कारण पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर लापता करने वाले लोग उसे अक्सर धमकियां देते हैं। इस संबंध में भी उसने कई बार पुलिस को बताया। उसने सुसाइड नोट में परमिंदर के रिश्तदेारों के अलावा उसकी सुनवाई न करने वाले पुलिस मुलाजिमों के नाम भी लिखे। जब इस संबंध में चौकी इंचार्ज प्रितपाल सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। जिस भी अधिकारी के पास उसकी शिकायत है, उसे कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई कर रही है।