Haryana के युवक ने Ludhiana में आकर कर दिया बड़ा कांड, पढ़ें

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 04:05 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : जिले में एक इनोवा कार सवार चालक का बड़ा कारनामा सामने आया है, जोकि हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनोवा कार सवार ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और उसके बाद उसका मोबाइल फोन व पर्स लेकर फरार हो गया। 

उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी हवलदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता अनीशा सेठी वासी फिलोर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 13 नवंबर को वह अपने मोटरसाइकिल पर लुधियाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान मेट्रो मॉल के पास पीछे से एक टोयोटा इनोवा गाड़ी चालक ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई, जिसके बाद वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया और मोटरसाइकिल का भी काफी नुकसान हो गया। 

परंतु इनोवा चालक हरकीरत सिंह संधू वासी हरियाणा ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह उसका मोबाइल फोन और उसकी जेब में पड़ा पर्स निकाल लिया और वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News