पैसा कमाने के लिए लड़की ने बनाया शर्मनाक प्लान, सच्चाई जान लड़के ने कर लिया Suicide
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 01:52 PM (IST)
            
            बठिंडाः भोले-भाले युवकों की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही एक गिरोह का शिकार हुए युवक ने परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
 
मृतक के पिता निधड़क सिंह वासी गुमटीकलां ने बताया कि गांव ढिलवां की रहने वाली महिला वीरपाल कौर ने एक गैंग बना रखा है, जिसमें गुरविंदर सिंह निवासी गांव गुमटी कलां, गांव ढिलवां की वीरपाल कौर, प्रवीण कौर, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह निवासी जलाल व दो अन्य लोग शामिल हैं।
आरोपी महिला ने पहले मेरे बेटे के साथ दोस्ती की और फिर उसे अपने जाल में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंग के लोगों ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 5.7 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी और पैसों के लिए युवक पर दबाव बनाने लगे, जिससे तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तालाश शुरू कर दी है।

