जहर निगलने से सरकारी टीचर की मौत, दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 11:26 AM (IST)

लुधियानाः शादी के डेढ़ वर्ष बाद भी ससुरालियों द्वारा दहेज में गाड़ी लाने की मांग से तंग आकर कूमकलां की सरकारी टीचर दविंद्र कौर (29) की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। थाना डिवीजन नं.7 की पुलिस ने मृतका की मां शिंदर कौर निवासी डाबा के बयान पर पति अतिंद्रपाल सिंह निवासी सुखदेव नगर, ससुर तरलोचन सिंह और सास जिंदर के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी उक्त आरोपी के साथ फरवरी 2019 में की थी। शादी में बेटी को सोने से लेकर हर सामान दिया। लगभग 10 महीने पहले बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया। बेटी सरकारी टीचर थी, जबकि ससुरालियों ने बताया था कि उनका बेटा अतिंद्रपल अकाऊंट का काम करता है लेकिन वह कोई काम नहीं करता था। शादी के बाद से ही आरोपी उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर परेशा करने लग पड़े। अक्सर ससुरालियों द्वारा इस बात को लेकर ताने मारे जाते कि उनका इकलौता बेटा है जिसे दहेज में गाड़ी भी नहीं दी। मंगलवा को ही बेटी मायके घर से ससुराल गई थी और बुधवार सुबह अपनी ड्यूटी पर स्कूल गई। छुट्टी होने पर मां से मोबाइल पर बात की लेकिन रात 11.30 बजे आरोपी पति ने फोन पर बेटी द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने की सूचना दी और उपचार के लिए सी.एम.सी. अस्पताल ले जाने बारे बताया। मां के अनुसार अस्पताल पहुंचने पर बेटी ने ससुरालियों द्वारा जहरीला देने की बात कही। कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News