सेना में भर्ती न हो पाने से दुखी नौजवान ने नहर में लगाई छलांग, मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 12:23 PM (IST)

घल्लखुर्द(दलजीत गिल): गरीबी और बार-बार सेना में भर्ती न हो पाने से दुखी घल्लखुर्द के 21 वर्षीय नौजवान ने सरहिंद फीडर नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बंटी पुत्र बलदेव सिंह 12वीं पास था और गरीब परिवार से संबंधित होने के कारण सेना में भर्ती होने के लिए काफी समय से मेहनत कर रहा था, लेकिन कई भर्तियों में हिस्सा लेने के बावजूद सफल न होने के कारण वह काफी परेशान था। बीती रात बंटी अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड घल्लखुर्द स्थित शराब के ठेके से शराब लेने आया था।
बता दें कि बंटी ने कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं किया था, लेकिन दिमागी तौर से परेशान होने के कारण उसने अपने दोस्तों के साथ नहरों के बीच बनी पटरी पर बैठकर खाना खाया और शराब पी। वह जब अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जाने लगा तो उसने अपने दोस्त से कहा कि उसका मोबाइल फोन पटरी पर रह गया है, वह मोबाइल लेकर आता है। जिस पर उसके दोस्त ने मोटरसाइकिल रोका तो बंटी ने भाग कर नहर में छलांग लगा दी। इस दौरान उसके दोस्त ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बंटी देखते ही देखते पानी में डूब गया। पुलिस ने सूचना मिलने पर युवक के शव की तलाश शुरू कर दी है।