Punjab : रिश्वतखोरी के मामले में सेवा केंद्र में तैनात कंप्यूटर आप्रेटर रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 11:17 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा में रिश्वतखोरी के मामले में विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि विजीलैंस ने आरोपी कंप्यूटर आप्रेटर को शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह के बयान और रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कंप्यूटर ऑपरेटर ने उसके चाचा की मृत्यु के सर्टिफिकेट को जारी करने के लिए 12,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस को शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे विजिलेंस ब्यूरो को सबूत के रूप में सौंपा गया था।

अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज की टीम ने आरोपी लवप्रीत सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पाया। हालांकि, वह मौके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसे बठिंडा-श्री मुक्तसर साहिब रोड पर स्थित किली निहाल सिंह वाला बस स्टॉप के पास पकड़ लिया और उसकी कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News