भिंडरावाला को लेकर पंजाब-हिमाचल में बढ़ा टकराव, HRTC बसों पर...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:37 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के युवकों द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाला के झंडे लगाकर हिमाचल में विरोध का मामला काफी गरमा गया है। बताया जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर पंजाब-हिमाचल आमने सामने हो गए हैं। जिसके बाद यह मामला अब हिमाचल विधानसभा में भी गूंजने लगा है। दरअसल पंजाब के कुछ युवकों को हिमाचल में इसलिए रोक लिया गया था, क्योंकि उन्होंने अपने वाहनों पर भिंडरावाला के झंडे ला रखे थे, जिसका हिमाचल के लोगों द्वारा जमकर विरोध किया गया और कुछ स्थानीय लोगों ने बाइकों व गाड़ियों पर लगे भिंडरावाले के झंडे उखाड़ फैंके गए। वहीं अब पंजाब आने वाली हिमाचल की बसों को रोके जाने की सूचना है और कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा एच.आर.टी.सी. बसों को रोककर उनमें भिंडरावाला के झंडा लगा दिए गए। इस मामले में हिमाचल रोडवेज कर्मी ने इस संबंध में होशियारपुर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। अंततः अब यह मामला पंजाब-हिमाचल का बन गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा पंजाब आने वाली हिमाचल की बसों को रोका जा रहा है और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं और जबरदस्ती भिंडरावाला के झंडे लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में कुल्लु पुलिस द्वारा मणिकरण जा रहे कुछ बाइक सवार युवकों को रोक लिया गया था और उनके वाहनों पर लगे भिंडरावाले के झंडे उखाड़ फैंके गए थे, जिस संबंधी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वहीं इसके बाद अब पंजाब में जमकर विरोध हो रहा है और हिमाचल से आने वाले वाहनों पर जबरदस्ती भिंडरावाले के झंडे चिपकाए जा रहे हैं।