कांग्रेस कैम्पेन कमेटी ने launch किया पार्टी का नारा, चन्नी, जाखड़, सिद्धू सहित हाईकमान ने भी जताई सहमति
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब विधानसभा के होने जा रहे चुनावों के लिए कांग्रेस कैम्पेन कमेटी ने प्रदेश के लिए नारे को अंतिम रूप दे दिया है। पिछले दिनों कई बैठकों के बाद कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तथा पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस बात पर सहमत हो गए थे कि पार्टी को ऐसा नारा विधानसभा चुनाव में आगे लाना चाहिए, जिसमें सरबत के भले की बात कही गई हो। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने अपने जिस नारे को अंतिम रूप दिया है उसके शब्द हैं ‘पंजाब दी चढ़दी कला, कांग्रेस मांगे सरबत दा भला’। पार्टी के इस नारे को केंद्रीय हाईकमान ने भी अपनी मंजूरी दी है तथा अब राज्य में प्रकाशित होने वाले सभी पोस्टरों व बैनरों पर यही नारा लिखा जाएगा। कांग्रेस के प्रचार की कमान सुनील जाखड़ के हाथों में है इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी व प्रदेशाध्यक्ष सिद्धू को यह सुझाव दिया था कि हमें पंजाब को बुलंदियों की ओर ले जाने के लिए सभी लोगों के कल्याण से संबंधित नारे को आगे लेकर जाना है।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी की कैम्पेन कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कमेटियों को भी यह संदेश भेज दिया है कि अब इसी नारे को अधिक से अधिक जनता के बीच लेकर जाया जाए। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रचार से संबंधित कुछ और नारों को भी अगले दिनों में सामने लाया जाएगा। कांग्रेस अपने नारों को अंतिम रूप देते हुए इस बात का ध्यान रख रही है कि नारों को लेकर किसी भी नेता में मतभेद नहीं उभरने चाहिएं क्योंकि इस नारे को अपनाते समय किसी व्यक्तिगत नेता को उभारने की कोशिश नहीं हुई है बल्कि कांग्रेस को ही आगे रखा गया है। अतीत में व्यक्ति विशेष नेता को आगे करने के मामले में पार्टी के अंदर मतभेद थे, इसीलिए केंद्रीय हाईकमान ने भी सामूहिक नेतृत्व को लेकर चलने का फैसला किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here