40 साल बाद Congress की झोली में आई पंजाब की ये सीट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 04:31 PM (IST)

फिरोजपुर : कांग्रेस पार्टी की टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ने वाले शेर सिंह घुबाया ने फिरोजपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस पार्टी को 40 साल बाद जीत दिलाई है। इससे पहले साल 1984 में गुरदयाल सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ते हुए इस सीट पर जीत हासिल की थी। आखिरकार फिरोजपुर की सीट कांग्रेस पार्टी के झोली में आ गई। 

PunjabKesari

1989 में आजाद उम्मीदवार भाई ध्यान सिंह मंड, 1992 और 1996 में बीएसपी के मोहन सिंह फ्लियांवाला, 1998, 1999 और 2004 में शिरोमणि अकाली दल बादल के जोरा सिंह मान इस सीट से जीतते रहे। उनके निधन के बाद अकाली दल बादल ने 2009 और 2014 के चुनाव में शेर सिंह घुबाया को मैदान में उतारा जोकि दोनों जीते थे। 

PunjabKesari

2019 के चुनाव में घुबाया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अकाली दल और बीजेपी गठबंधन ने यहां सुखबीर सिंह बादल को मैदान में उतारा और बड़ी जीत हासिल की। अब 2024 में कांग्रेस ने एक बार फिर शेर सिंह घुबाया पर भरोसा किया और उन्हें चुनाव मैदान में उतारा, जिसमें कांटे की टक्कर के बावजूद घुबाया ने सीट जीत ली है और कांग्रेस पार्टी को 40 साल बाद जीत की खुशी दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News