कांग्रेस सरकार को पेट्रोल के दाम घटाने ही होंगे: सुखबीर

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां कहा कि लोगों की मांग के आगे झुकते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार को पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) पांच रुपए प्रति लिटर घटाना ही होगा। 

पटियाला में रविवार की रैली के लिए कार्यकत्र्ताओं और लोगों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से आज जारी बयान में बादल ने कहा कि शिअद लोगों की आवाज उठाता ही रहेगा और यदि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने कांग्रेस के समक्ष यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 90000 करोड़ की किसान कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार देने, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2500 करने और शगुन की रकम बढ़ाकर 51000 रुपए करने के वायदे पूरे करने ही होंगे।  

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पराली निबटान मशीनों का इस्तेमाल करने, फसल को पहुंची क्षति के लिए किसानों को मुआवजा देना होगा तथा उन शिक्षकों की मांगें भी माननी होंगी जो नियमित करने के नाम पर मानधन में भारी कटौती किये जाने से नाराज हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News