Congress ने पंजाब के इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 05:21 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कांग्रेस हाईकमान की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय इंद्र सिंगला को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने देशभर में पार्टी की संपत्तियों की देखरेख के लिए एक नया एआईसीसी विभाग गठित किया है जिसके लिए विजय इंदर सिंगला को इस विभाग का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ-साथ वे एआईसीसी के संयुक्त कोषाध्यक्ष के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी जारी रखेंगे। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी पत्र में विजय इंद्र सिंगला को नए ए.आई.सी.सी. विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय इंद्र सिंगला जोकि पंजाब के पूर्व मंत्री रहे हैं। वह 2009 से 2014 तक पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद थे। 2014 में वह संगरूर से भगवंत मान से लोकसभा चुनाव हार गए थे । उनके पिता संत राम सिंगला भी कांग्रेस के सांसद थे, और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे।